वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद पाले सैलरीड और मध्य वर्ग के लोगों को इस बजट से कुछ खास नहीं मिल पाया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने सैलरीड क्लास के मौजूदा टैक्सेबल इनकम में से 40 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन कर दिया. यानी जितनी सैलरी पर टैक्स बनेगा, उसमें से 40 हजार घटाकर टैक्स देना होगा. कांग्रेस नेता अलोक शर्मा ने कहा कि किसानों के समर्थन मूल्य में सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की गई है. (वीडियो सौजन्य : लोकसभा टीवी)