बीजेपी के लिए एक बड़ी राजनीतिक कामयाबी की उम्मीद और सोशल मीडिया की चुनौती के बाद ज़िक्र असली चुनौती का. अर्थव्यवस्था में सरकार के लिए बुरी ख़बरें कम नहीं हो रहीं. ताज़ा ख़बर ये है कि इस साल सरकार की कमाई घट सकती है. अनुमान है इस साल सरकार की कमाई में 2 लाख खरोड़ की कमीहो सकती है.