यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से अब दिल्ली में लगातार बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205 मीटर पार करने के बाद भी अब भी बढ़ रहा है. आज सुबह 8 बजे, जल स्तर 208.48 मीटर था. इससे पहले 1978 में नदी का जलस्तर 207.49 मीटर पहुंचने का रिकॉर्ड था. इसके चलते दिल्ली के सरकारी अस्पताल के पानी की चपेट में आने से मरीजों को किया जा रहा शिफ्ट.