देस की बात : पीड़िता की मदद के लिए सरकार ने किए थे तमाम वादे, पर मिले बस 1500 रुपये

  • 43:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2023
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में महीने भर पहले खून से लथपथ और आधे कपड़ों में कई दरवाजों पर दस्तक देती मासूम की तस्वीर ने देश में हर किसी को झकझोर दिया था. आखिरकार पुलिस ने उज्‍जैन रेप केस (Ujjain Rape Case) में कार्रवाई की और रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब लड़की की तबीयत ठीक है और वो अपने घर पहुंच चुकी है. हालांकि सरकारी वायदों के जख्‍म जस के तस हैं. एनडीटीवी की टीम उज्‍जैन से करीब 700 किमी दूर मासूम के घर पहुंची तो चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं. 

संबंधित वीडियो