5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले और 2019 की रणनीति बनाने के मकसद से सोमवार को पहली बार 21 विपक्षी राजनीतिक दल इकट्ठा हुए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बैठक बुलाई जिसमें विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद थे. बैठक के लिए ममता बनर्जी और शरद पवार पहले ही दिल्ली पहुंच गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. लेकिन अहम रहा कि अखिलेश यादव और मायावती नहीं पहुंचे और न ही कोई नुमाइंदा उन्होंने भेजा. विपक्षी एकजुटता कि ये बैठक चल ही रही थी कि अचानक RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की खबर आई. शायद पहली बार हो रहा होगा कि आरबीआई अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही निजि कारणों से इस्तीफा दे रहे हों. राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता बाहर निकल कर सरकार को घेरने में जुट गये. राहुल ने कहा उजच्त पटेल को काम ही करने नही दिया जा रहा था.