बनारस से सटे ऐढ़े गांव में ऐसी एकेडमी चलती है, जहां वो डिफेंस और स्पोर्ट्स के लिए युवाओं को तैयार करती है. लेकिन सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना आने से यहां तैयारी कर रहे युवाओं को बेहद निराशा है. युवाओं ने कहा कि पहले तो कोरोना ने वक्त बर्बाद कर दिया , अब सरकार सिर्फ चार साल के लिए नौकरी दे रही है. जबकि लड़के-लड़कियां काफी समय से तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन सरकार की नई योजना ने सभी का भविष्य अंधकार में धकेल दिया. यहां देखिए अजय सिंह की पूरी रिपोर्ट.