Rajnath Singh EXCLUSIVE : "Agniveer Scheme से नहीं होगा युवाओं का भविष्य खराब"

अग्निवीर योजना को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक बेहद सफल शुरुआत है. कोई भी देश चाहेगा कि हमारे सेना में युवापन बना रहे. इस योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य ये था. दूसरा उद्देश्य यह है कि हमारे समाज में भी ऐसे लोग होने चाहिए जिन्हें जब भी जरूरत हो हम समाज से उठाकर देश की सेना पर तैनात कर सके. क्या ऐसी कोई योजना गलत है, क्या हमलोगों ने कोई गलत काम किया है?

संबंधित वीडियो