CJI बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की है. उन्होंने कानून मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है. इससे पहले कानून मंत्रालय ने CJI को पत्र लिखा था और अपने उत्तराधिकारी का नाम मांगा था. 23 नवंबर, 2025 को मुख्य न्यायाधीश गवई रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे.