विजयदशमी के मौक़े पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. द्वारका में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन न हो. ये दहन हर उस विकृति का हो जिस कारण से समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ता है. ये दहन उन शक्तियों का हो जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मां भारती को बांटने की कोशिश करती हैं. पीएम मोदी ने राम मंदिर का भी ज़िक्र किया और और कहा कि सदियों का इंतज़ार ख़त्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम भगवान राम की मर्यादा को जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं. पीएम मोदी ने लोगों से 10 संकल्प लेने को भी कहा.