इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध अब और गंभीर होता जा रहा है. अब तक दोनों तरफ से क़रीब 2000 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इज़रायल का दावा है कि उसने इज़रायल में घुसे 1500 हमास आतंकियों को ढेर कर दिया है. युद्ध के पांचवें दिन हमास की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव रखा जा रहा है, लेकिन इज़रायल ग़ाज़ा पर पूर्ण क़ब्ज़े की तैयारी में है.