Watan Ke Rakhwale: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा पर पूर्ण नियंत्रण और पुनर्निर्माण की योजना का ऐलान किया है। इस योजना का केवल इज़रायल ने समर्थन किया है, जबकि हमास और अरब देशों ने इसका विरोध किया है। ग़ज़ा के लोग वहां से जाने को तैयार नहीं हैं, और यह सवाल उठता है कि आखिर ग़ज़ा का भविष्य क्या होगा? इस विषय पर गहन चर्चा कर रहे हैं राजीव रंजन (एडिटर-डिफेंस, एनडीटीवी इंडिया), दीपक वोहरा (पूर्व डिप्लोमैट), और मेजर जनरल संजय मेस्टन (रिटा., सामरिक मामलों के जानकार)। देखिए यह खास बहस