लंबे समय बाद खुला टायर बाजार, 97 दुकानों में लगाई गई थी आग

  • 4:21
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2020
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों (North East Delhi Violence) में गोकुलपुरी की टायर मार्किट का काफी नुकसान पहुंचाया गया था. 23 से 25 फरवरी के दरमियान यहां लगतार तीन दिनों तक दंगाईयों ने लूटपाट और आगजनी की थी. इस मार्किट की 224 दुकानों में से 97 दुकानों में आग लगा दी गई थी. इस मार्किट के ठीक पास में दयालपुर थाना है इसके बावजूद दंगाईयों ने यहां जमकर मनमानी की थी. लेकिन 5 महीने के बाद ये बाजार फिर से गुलजार दिख रहा है.

संबंधित वीडियो