गाज़ियाबाद में दो दिन की ही बारिश में एक सड़क धंस गई और दो सोसाइटियां खतरे में आ गईं. दोनों सोसाइटियों के करीब 125 फ्लैट खाली कराए गए. बचाव कार्य चल रहा है. दूसरी तरफ, ग़ाज़ियाबाद के विजयनगर में रोजवैली स्कूल के पास भारी बारिश के चलते पार्किंग और बारात घर में खड़ी 25 से ज्यादा गाड़ियां डूब गईं. गाड़ी निकालने के लिए लोग गोताखोरों की मदद ले रहे हैं.