"उठो, सहरी का समय हो गया" : रमजान में रोज पड़ोसियों को जगाकर कहते हैं गुलाब यादव

  • 1:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2023
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोड़िया गांव में रहने वाले गुलाब यादव रमजान के पवित्र महीने में रोज सुबह तड़के उठकर अपने मुस्लिम पड़ोसियों के घर जाते हैं. उन्हें सहरी के लिए जगाते हैं. गुलाब रोज रात में एक बजे घर से निकलते हैं. वो गांव में घर-घर जाकर सभी के घरों पर डंडा बजाकर और नाम लेकर पुकारते हैं कि उठो, सहरी का समय हो गया है. रोजा रखने वालों को सहरी के लिए जगाने के सिलसिले की शुरूआत गुलाब यादव के पिता ने 1975 में की थी. देखें पूरी रिपोर्ट...
(Video credit: PTI)

संबंधित वीडियो