Bihar Election News: Youth और Students, Bihar में किस तरह का बदलाव चाहते है?

  • 31:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

Bihar Election: Bihar के सैकड़ों छात्र-छात्राएं NDTV के माध्यम से अपनी शिकायतें और अपेक्षाएँ व्यक्त करते हुए आगामी  सरकार से विकास और रोजगार पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। NDTV के साथ बातचीत में  छात्रों ने [BPSC], [SSC] वैकेंसी (Vacancy) और पेपर लीक (Paper Leak)  जैसे मुद्दे उठाए, और  आने वाली नई सरकार से ईमानदारी और बजट का सही  उपयोग करने की अपेक्षा जताई। युवा वोटरों (Young Voters) का जोर विकास  (Development) और नौकरियों पर है, वो जातिवाद की बजाय स्थायी उद्योग और शिक्षा पर ध्यान देने की बात बात कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो