कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि फिलहाल उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से बात नहीं की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अधिकतर विधायकों ने अशोक गहलोत को मु्ख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने का समर्थन किया था. उस समय कुछ विधायक थे कि पायलट मुख्यमंत्री बनें इसलिए उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया था.