शाहरुख खान के स्टारडम पर बोलीं गौरी खान- ये उनका संघर्ष है

  • 0:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2020
NDTV के खास शो 'वीकेंडिंग' में इस बार खास मेहमान गौरी खान हैं. गौरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. वह कई सेलेब्स के घर और दफ्तरों में चार चांद लगा चुकी हैं. गौरी से जब सवाल किया गया कि आपको कब पता चला कि शाहरुख खान सुपरस्टार बन गए हैं, जवाब में उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद, उनके द्वारा ब्लॉकबस्टर फिल्म दिए जाने के बाद भी अहसास नहीं हुआ. मुझे काफी वक्त लगा ये समझने में कि शाहरुख सफलता का मुकाम पा चुके हैं. ये उनका संघर्ष था.'

संबंधित वीडियो