असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी की की अंतिम लिस्ट में 19 लाख 6,657 लोगों के नाम नहीं हैं जबकि इस लिस्ट में अब 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों के नाम हैं. इस मसले पर शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर चर्चा हुई. इस मौके पर पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने कहा कि उनकी पार्टी जमीनी हालात जानकर सूची से हटाए गए लोगों को कानूनी तौर पर इससे निपटने के तरीके बताएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शिविर भी लगाए जाएंगे. साथ ही कहा कि एनआरसी का मसले पर सरकार की ओर से राजनीति की जा रही है.