अभिनेत्री गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. यह कपल अबू धाबी में आयोजित IIFA 2022 से लौटा था. दोनों काे एक दूसरे का हाथ थामे देखा गया. एंब्रॉयडरी वाले व्हाइट सूट में गौहर बेहद खूबसूरत नजर आईं तो जैद ब्लू टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में कूल थे. (Video credit: ANI)