Ganga Expressway Fighter Jets Rehearsal: पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय सेना का पराक्रम देखकर पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है. इसी बीच ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से सामने आई है. जहां हमने पूरी दुनिया को यह भी बताया कि हमारे एक्सप्रेसवे इतने मजबूत है कि जरूरत पड़ने पर यहां लड़ाकू विमान को भी उतारा जा सकता है. जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी एयर स्ट्रिप पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना की ताकत देख पाकिस्तान भी थर्रा गया. इस आधुनिक एयर स्ट्रिप की लंबाई 3 किलोमीटर है, इस पर भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज, जगुआर जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने दिन में 'टच एंड गो' रिहर्सल करके अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया. साथ ही यह भी बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी इस क्रम को दोहराएंगे.