कुंभ में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए. मेरठ से प्रयागराज तक गंगा किनारे एक्सप्रेस-वे बनाने का फ़ैसला हुआ है. 600 किलोमीटर लंबा ये दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा. इसे बनाने में 36 हज़ार करोड़ की लागत आएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को भी योगी कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी. 91 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी बनेगा. कैबिनेट ने रामायण रिसर्च इंस्टीट्यूट को भी मंज़ूरी दे दी है. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फ़िल्म उरी से स्टेट जीएसटी हटाने का भी फ़ैसला लिया गया. ये पहली बार है जब योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लखनऊ के बाहर हुई है.