गगनयान मिशन की पहली टेस्‍ट उड़ान रही सफल, ISRO ने रचा इतिहास

  • 3:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2023
मिशन गगनयान की पहली टेस्‍ट उड़ान (क्रू मॉडल की लॉन्चिंग)  कामयाब रही. गगनयान मॉडल का लिफ्ट ऑफ सफल रहा, जिससे इसरो ने एक और इतिहास रच दिया है. इस अभियान के दौरान क्रू मॉडल को सुरक्षित टच डाउन कराया गया. मिशन के दौरान लगभग 16 किलोमीटर की ऊंचाई तक रॉकेट की मदद से क्रू मॉड्यूल उड़ा असैर फिर दूसरे चरण में ये रॉकेट से अलग हो गया. रॉकेट से अलग होने के बाद क्रू मॉड्यूल पैराशूट की मदद से बंगाल की खाड़ी में नीचे आया. इस दौरान समुद्र में नेवी की टीम भी तैनात रही.

संबंधित वीडियो