भारतीय अंतरिक्ष यात्री परियोजना गगनयान का हिस्सा 'टीवी-डी1' (टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट 1) की पहली परीक्षण उड़ान 21 अक्टूबर को होगी. इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने शनिवार को कहा कि डी1 के बाद इसी प्रकृति के कम से कम तीन और परीक्षण किए जाएंगे. अगले साल के अंत में मानव अंतरिक्ष उड़ान के दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को रखने वाले क्रू मॉड्यूल का परीक्षण करने के लिए परीक्षण वाहन विकास उड़ान (टीवी-डी 1) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित की जाएगी.