G20Summit: भारत चीन रिश्तों को लेकर एक बड़ी खबर ब्राजील से आ रही है.यहां चल रहे जी 20 समिट के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई है...ये मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद सीमा पर दोनों सेनाओ के पीछे हटने के बाद ये पहली हाई लेवल मुलाकात है...इस मुलाकात में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बनी सहमति को आगे बढ़ाने के लेकर चर्चा हुई..इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कजान में जो सहमति बनी थी उसे सही तरीके से लागू कर लिया गया.