तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने रविवार को कहा कि भारत दक्षिण एशिया में उनके देश का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. साथ ही उन्होंने उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग की विशाल क्षमता का दोहन करने को लेकर विश्वास जताया. जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने यह भी कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की. उन्होंने कहा, "भारत दक्षिण एशिया में हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है"