तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने एक बार फिर दुनिया के सामने साबित कर दिया कि राजनीतिक रूप से मरना उनके लिए बहुत मुश्किल है. रविवार के अपवाह चुनाव में, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू के 47.86 प्रतिशत के मुकाबले 52.14 प्रतिशत मिले. ऐसे में वे साल 2028 तक राष्ट्रपति बने रहेंगे.