देश में लाखों गरीब ज़रूरतमंदों तक लॉकडाऊन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज नहीं पहुंच सका. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल से जून महीने के बीच कई अहम राज्य इस योजना के तहत लाखों गरीबों में अनाज नहीं बांट पाए. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 40 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक मुफ्त में अनाज देने का ऐलान तो किया है लेकिन खाद्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं की अप्रैल, मई और जून में कई राज्य लाखों गरीबों तक मुफ्त में अनाज नहीं पहुंचा पाए.