कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के मामले से जुड़े चार अन्य आरोपियों को भी मिली जमानत

  • 2:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2021
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ( Comedian Munawar Faruki) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद मामले के अन्य आरोपियों को भी बेल मिल गई है. इन आरोपियों ने न्यायिक समानता के आधार पर जमानत मांगी थी और इंदौर हाईकोर्ट (Indore High Court) ने उन्हें जमानत दे भी दी. इस मामले में अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी. हालांकि अभी दो आरोपी अभी जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में आगे सुनवाई करेगा. एक जनवरी को नए साल के दिन मुनरो होटल में एक कार्यक्रम हुआ था. आरोप लगाया गया कि इस कार्यक्रम में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी मजाक उड़ाया गया है.

संबंधित वीडियो