अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ रहा है. जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि कला-संस्कृति किसी दायरे में बांधकर नहीं रखी जा सकती. लिहाजा नौकरशाह और नेता तय नहीं कर सकते कि क्या संवाद ठीक हैं. कैसे फिल्में ठीक हैं. मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थक हूं. अतीत में भी दर्जनों फिल्में बनी हैं, जिनमें ऐसे दृश्य या संवाद हैं. त्यागी ने कहा कि फिल्मों, टीवी की तरह अमेजन प्राइम जैसी वेब सीरीज के लिए भी किसी निगरानी संस्थान का निर्माण किया जाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement