अमेजन प्राइम (Amazon Prime Tandav) वीडियो की फिल्म तांडव को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. मुंबई और लखनऊ में FIR दर्ज की गई है. सूत्रों का कहना है कि अमेजन प्राइम से सरकार ने जवाब मांगा गया है. वहीं तांडव वेब सीरीज के कलाकारों ने बिना शर्त माफी मांग ली है, उनका कहना है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि अमेजन प्राइम को भी माफी मांगनी होगी.बीजेपी नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे क्यों खुद कार्रवाई नहीं करती. उन्हें चुनाव के वक्त ही हिन्दुत्व याद आता है. वहीं जेडीयू ने कहा है कि कला-संस्कृति को दायरे में बांधकर नहीं रखा जा सकता.