खबरों की खबर : "तांडव" पर घमासान, क्या फिल्में हैं सॉफ्ट टारगेट या फिर पब्लिसिटी स्टंट ?

  • 17:38
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2021
अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म तांडव(Amazon Prime Tandav) को लेकर विरोध बढ़ रहा है.मुंबई,लखनऊ में FIR दर्ज हुई है.वेब सीरीज के कलाकारों ने माफी मांग ली है. सवाल उठता है कि क्या फिल्में सॉफ्ट टारगेट है.क्या इसका विरोध राजनीतिक ज्यादा है और क्या विवाद पब्लिसिटी स्टंट बन गया है.जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि पहले भी ऐसा होता रहा है,लेकिन कभी कोई जुलूस, विरोध या पत्थरबाजी नहीं हुई. इसमें कोई नेता-नौकरशाह का दखल न हो.बीजेपी नेता अभिषेक त्रिपाठी रचनात्मकता के नाम पर किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती.

संबंधित वीडियो