रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने दूसरे बजट में न किराया बढ़ाया और न ही माल भाड़ा। उन्होंने चार नई तरह की रेलगाड़ियां तेजस, उदय, हमसफ़र और अंत्योदय चलाने का भी ऐलान किया है। रेल मंत्री का सपना है कि 2020 तक वेटिंग लिस्ट का सिस्टम ही खत्म हो जाए और हर मुसाफ़िर को कंफर्म टिकट मिले। मंत्री का कहना है कि अगले 4 साल में 95 फीसदी रेलगाड़ियों को वक्त पर चलाने का इरादा है।