रेल मंत्रालय में फिर से नैतिक ज़िम्मेदारी की वापसी हुई है. शास्त्री जी की तरह नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने वाले मंत्री का इंतज़ार बहुत लोग कई साल से कर रहे थे. हाल की रेल दुर्घटनाओं के आलोक में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश कर दी है. मुज़फ्फरनगर हादसे के बाद सुरेश प्रभु पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. बुधवार को उत्तर प्रदेश के ही औरैया में रेल दुर्घटना के कारण सुरेश प्रभु के लिए वो वक्त आ गया.