यूपी में शिया वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जायदाद गैरकानूनी ढंग से बेचने की जांच अब CBI ने शुरू की है. CBI ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. यूपी के अलपसंख्यक कल्याण मंत्री ने खुद माना है कि वक्फ बोर्ड में हजारों करोड़ का घोटाला है. बोर्ड की CBI जांच कराने की मांग को लेकर शिया मौलाना कल्बे जव्वाद पिछले 12 साल से मुहिम चला रहे थे.