शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मदरसों को बंद करने की सिफारिश की है. वसीम रिजवी की दलील है कि इन मदरसों में इस्लामिक स्टेट की विचारधारा पैदा हो रही है. अगर इसे रोका नहीं गया तो जल्द ही ज्यादातर हिंदुस्तानी मुसलमान कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होंगे. इन मदरसों में इंजिनीयर और डॉक्टर पैदा नहीं हो रहे, इस्लामिक स्टेट की विचारधारा पैदा हो रही है. इस पर शिया नेता कल्बे जव्वाद समेत कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आ रही है और धर्मगुरुओं से भी. ओवैसी ने कहा है कि वसीम रिजवी आरएसएस की कठपुतली हैं. दूसरे मुस्लिम धर्मगुरु भी कह रहे हैं कि पहले वसीम रिजवी को मदरसे में जाकर देखना चाहिए कि वहां क्या काम हो रहा है, सिया समुदाय भी वसीम रिजवी को गंभीरता से नहीं लेती.