दो दिन की सुनवाई के बाद महाराष्ट्र में सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बुधवार को पांच तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में केन्द्र का जो रवैया था, उसे देखकर यह बात निश्चित नहीं है कि मौजूदा शासन के हाथ में संवैधानिक मानदंड सुरक्षित है.