कोविड बॉडी बैग घोटाले में आरोपी मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं.
ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर किशोरी पेडणेकर को पूछताछ के लिए समन किया था. किशोरी पेडणेकर को इसके पहले 8 नवंबर को भी तलब किया था, लेकिन तब उन्होंने समय मांगा था.
अब आज फिर से ईडी ने बुलाया था इसलिए दोपहर 12 बजे के करीब किशोरी पेडणेकर ईडी दफ्तर पहुंची हैं. आरोप है कि कोविड काल में शवों के लिए जिस बॉडी बैग का इस्तमाल किया गया था उसकी खरीद ऊंचे दामों पर की गई थी.