ओवैसी ने BJP और SP पर बोला हमला, कहा- अखिलेश और बाबा तय करें कि वो किसके एजेंट

  • 1:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2021
एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असद्दुद्दीन ओवैसी ने जौनपुर में एक सभा में सपा और भाजपा दोनों पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि योगी मुझे माहौल खराब करने वाला बताते हैं. कोई भाजपा का एजेंट कहता है तो कोई कांग्रेस का. अखिलेश और बाबा तय करें कि वो किसके एजेंट हैं. साथ ही उन्‍होंने मांग की कि कृषि कानूनों की तरह ही सीएए भी वापस लिया जाए.

संबंधित वीडियो