विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया, निलंबित वीजा पर कही यह बड़ी बात

  • 12:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2023

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. तकरार के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने अपना रुख साफ किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''कनाडा में जो हाई कमीशन और कॉन्सुलेट हैं, उन्हें सुरक्षा की चिंता है. धमकी का सामना कर रहे हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए हाई कमीशन और कासुलेट वीजा अस्थाई तौर पर वीजा एप्लिकेशन प्रोवाइड नहीं कर पा रहे हैं. इसकी समीक्षा होती रहेगी.''

संबंधित वीडियो