Food Inflation: आम आदमी के लिए दाल-रोटी हुई महंगी, आवश्यक वस्तुओं की कीमत में 15% से 20% तक इजाफा

लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी के लिए दाल-रोटी महंगी हो गई है, पिछले एक महीने में
लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में 15% से 20% तक बढ़ गई है दाल-चावल, आटा, शक्कर, तेल, मसाले सबकी कीमतें बढ़ गई हैं. पिछले तीन महीने में दाल की क़ीमत 15 से 30 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई है जिसमें तुअर, चना, उड़द सारी दालें शामिल हैं.

 

संबंधित वीडियो