मध्य प्रदेश में भी बारिश की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के कुछ हिस्सों में पानी आफ़त बन कर बरसा है. कई नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में बरसात अब तक फीकी रही है. प्रदेश में सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है. कई नदियां अब भी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लगातार बारिश से कई इलाकों का संपर्क टूट गया है, फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन राज्य के पूर्वी हिस्से में बादल अब भी जमकर नहीं बरसे हैं.