राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जालौर में कई सरकारी इमारतों में पानी भर गया है और सरकारी दस्तावेज भीग गए हैं। माउंट आबू में भी भारी बारिश की वजह से ज़मीन धसने से रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा कई पेड़ों के गिरने की भी ख़बर है।