बिहार में भी बाढ़ से बेहद ख़राब हालात हैं. यहां अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.12 जिलों की 546 पंचायतों के 25 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित हैं.नेपाल और उत्तर बिहार के इलाक़ों में भारी बारिश के कारण इस बार बाढ़ आई है.आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की पांच नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.बाढ़ से सबसे ज़्यादा सीतामढ़ी जिला प्रभावित हुआ है.प्रभावित जिलों में राहत और बचाव अभियान में NDRF और SDRF के 13 दल जुटे हुए हैं.प्रशासन ने 152 राहत शिविर खोले हैं जिसमें हज़ारों लोग रह रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कुछ ज़िलों के बाढ़ प्रभावित इलाक़े का हवाई सर्वे किया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से हुए नुक़सान और राहत के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी आज विधानसभा में दी.