देश के पहले यूनीकॉर्न स्टार्टअप फ्लिपकार्ट को करीब 10 साल में शिखर तक पहुंचने वाले में से एक बिन्नी बंसल ने गंभीर आरोपों के बीच इस्तीफ़ा दे दिया है. वहीं, हफ़्ते भर पहले उत्तर पूर्वी और आउटर रिंग रोड़ को जोड़ने वाला दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज अब एक सेल्फ़ी संकट ब्रिज में तब्दील हो चुका है. ब्रिज पर जो कुछ दिख रहा है वो किसी हादसे को बुलावा देने जैसा है. आलम यह है कि इस ब्रिज पर लोग सेल्फ़ी लेने में ऐसे मस्त है कि दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस की सख़्ती के दावे हवा हो गए हैं.