Mumbai Hoarding Collpase: हादसे का नया वीडियो आया सामने, कार से बनाया गया है वीडियो

Mumbai Hoarding Collpase: मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में बचाव का काम अभी भी जारी है। बुधवार को एक और शव निकाला गया। मरने वालों की तादाद अब 16 हो गई है। हादसे की जगह पेट्रोल पंप की वजह से बचावकर्मियों को काफ़ी संभलकर काम करना पड़ रहा है। इस मामले में विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ है। इस हादसे का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें होर्डिंग को गिरते हुए देखा जा सकता है.

संबंधित वीडियो