भारत का बाहुबली रॉकेट की तस्वीरे सामने आई है. अपने लॉन्चपैड पर खड़े हुआ नजर आ रहा है. ये भारत की चांद तक की यात्रा की शुरुआत करेगा. बाहुबली के ऊपर ही भारत के मिशन चंद्रायन-2 की कामयाबी निर्भर करती है. 15 जुलाई आधी रात के बाद 2 बजकर 51 मिनट पर इसे लॉन्च किया जाएगा. ये अब तक का सबसे शक्तिशाली लॉन्चर है. जिसे पूरी तरह से देश में बनाया गया है. इसका वजन 640 टन है.साथ ही ये अब तक का सबसे ऊंचाई वाला लॉन्चर भी है. इसकी ऊंचाई 15 स्टोरी बिल्डिंग के बराबर है. ये 4 टन वजनी सैटेलाइट को आसमान में ले जाने में सक्षम है. लॉन्च के समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी श्रीहरिकोटा के प्रक्षेपण स्थल पर वैज्ञानिकों की टीम के साथ मौजूद रहेंगे.