कोरोना से संक्रमित 5-10 फिसदी मरीज ऐसे होते है जो लंग फाइब्रोसिस का शिकार हो रहे हैं. ये लंग फ्राइब्रोसिस कई मरीजों के लिए घातक साबित हो रहा है. और इसकी वजह से कई मरीजों की जान भी जा रही है. लंग फाइब्रोसिस के शिकार एक गरीब नौजवान की जान बचाई है दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल के डॉक्टरों ने. हर्ट एंड लंग ट्रांसप्लाट स्पेशलिस्ट डॉक्टर राहुल चंडोला के नेतृत्व में 15 डॉक्टरों की टीम ने 10 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में इस मरीज में नए फेफड़े को ट्रांसप्लाट किया. मरीज की हालत में अब काफी सुधार है. आप भी इस मरीज के इलाज के भारी खर्च में अपना योगदान दे सकते हैं.