Baba Siddiqui Murder: Mumbai Police सूत्रों ने बताया कि 1 आरोपी Haryana का और 1 आरोपी Uttar Pradesh का रहने वाला है. हालांकि,1 व्यक्ति अभी संदिग्ध है. बताया जाता है कि हत्या के लिए दूसरे राज्यों के शूटर को सुपारी दी गई गई थी. हालांकि, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. साथ ही आरोपियों को लेकर भी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.