Firozabad Mazar Controversy: फतेहपुर में मकबरा तोड़े जाने के विवाद के बाद अब फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पीर बाबा की मजार तोड़े जाने से तनाव पैदा हो गया है...शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलखानपुर रोड गांव में सैकड़ों साल पुरानी मजार को कल देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया और वहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। आज सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे...मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में करते हुए हनुमान जी की मूर्ति को हटाकर थाने भिजवाया और लोगों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी