हिमाचल प्रदेश के जंगलों में लगी आग ने उतना कहर नहीं बरपाया, जितना नुकसान उत्तराखंड में हुआ। इसका श्रेय उन दिलेर अग्निशमन कर्मियों को भी जाता है, जिन्होंने जान खतरे में डालकर आग बुझाई। परवाणू में तैनात अग्निशमन दल के लिए इस साल गर्मियों के मौसम की बेहद व्यस्त शुरुआत रही है, लेकिन पिछला एक हफ्ता तो इम्तेहान भरा रहा। पहाड़ों पर जंगल की आग बुझाना न सिर्फ बेहद चुनौतीपूर्ण, बल्कि जोखिम से भरा भी रहता है।